Azam Khan को Amar Singh ने कहा नामर्द, बोले अंगुली मत करो वरना.... | वनइंड़िया हिंदी

2019-04-17 174

Amar Singh Slams Aazam Khan and Akhilesh Yadav over underwear. Amar Singh did not just criticize Azam Khan's statement while talking to him but also used sharp words for him. Amar Singh said that whatever Azam Khan gave the statement he did not give to me. They did not come to Rampur with me. Azam Khan can not be my political wife. Azam Khan is my political father. He also said that if all the political women of the country do not condemn this statement then tomorrow they may also be accompanied by this incident.

आज़म खान को अमर सिंह ने कहा नामर्द, बोले अंगुली मत करो वरना....अमर सिंह ने एक बातचीत करते हुए आजम खान के बयान की न सिर्फ आलोचना की बल्कि उनके लिए तीखे शब्दों का भी प्रयोग किया. अमर सिंह ने कहा कि आजम खान ने जो बयान दिया वो मेरे लिए नहीं दिया. वो मुझे लेकर रामपुर नहीं आए. आजम खान मेरा सियासी वालिद नहीं हो सकता है. आजम खान मेरा सियासी औलाद है. साथ ही उन्होंने कहा कि देश की सभी राजनीतिक महिलाओं को इस बयान की कड़ी निंदा नहीं करेंगी तो कल ये घटना उनके साथ भी हो सकती है.

#AzamKhan #AmarSingh #JayaPrada #LokSabhaElection #AzamKhanUnderwear